फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 22 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। सांसद खेल स्पर्धा के तहत क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच फतेहगढ़ के स्टेडयम में खेला गया। एथलेटिक इलेविन और नगला मोती मोहम्मदाबाद के बीच मैच हुआ। एथलेटिक इलेविन के कप्तान हारुन ने टास जीतकर पहले बैटिंग की और 15 ओवर में 116 रन बनाये। इसमें कप्तान हारुन ने 51 रन की पारी खेली। मिन्हाज ने 24 रन बनाये। नगला मोती के गेंदबाज सचिन ने 3, प्रेम ने 2, लवकुश और प्रशांत ने एक एक विकेट लिया। 117 रन लक्ष्य का पीछा करते हुए नगला मोती की टीम एथलेटिक इलेविन की शानदार बालिंग और फिल्डिंग के सामने 9.3 ओवर में 51 रन पर आलआउट हो गयी। अमन 17 रन बनाकर मुकाबला कर सके। बाद के सभी बल्लेबाज ज्यादा नही खेल सके और एक के बाद एक आउट हो गए। एंपायरिंग रफीकुल अंसारी, मोहम्मद अहमद खां ने की। स्कोरर डॉ.अमित सक्सेना रहे। ...