जमशेदपुर, सितम्बर 21 -- सांसद विद्युत वरण महतो के बिष्टुपुर स्थित कार्यालय में शनिवार को सांसद खेल महोत्सव 2025 की तैयारी को लेकर बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता सांसद महतो ने की और इस दौरान महोत्सव को जन-जन तक पहुँचाने तथा अधिकतम खिलाड़ियों की भागीदारी सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया। निर्णय लिया गया कि जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र का कोई भी प्रतिभाशाली खिलाड़ी या टीम इस आयोजन से वंचित न रहे। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार और ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। आयोजन को सफल बनाने के लिए जमशेदपुर महानगर में संजीव कुमार को संयोजक तथा नागेंद्र पांडेय और पप्पू सिंह को सह-संयोजक नियुक्त किया गया। पूर्वी सिंहभूम जिले में दिनेश साव संयोजक होंगे और सत्या तिवारी व सत्यनारायण पुष्टि सह-संयोजक बनाए गए हैं। सांसद महतो ने बताया कि प्रधानमंत्री नर...