रामगढ़, नवम्बर 22 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। हजारीबाग लोकसभा सांसद मनीष जायसवाल की ओर से सांसद खेल महोत्सव 2025 के तहत रामगढ़ जिलास्तरीय कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन होना है। इसकी सफलता को लेकर रामगढ़ जिला सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल की अध्यक्षता में सर्किट हाउस में शनिवार को एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। इस दौरान कबड्डी टूर्नामेंट की तैयारी एवं आयोजन को लेकर एक विस्तृत समीक्षा की गई। बैठक में रामगढ़ जिला कबड्डी एसोसिएशन, जिला खेल कार्यालय एवं विभिन्न प्रखंडों के खेल प्रतिनिधियों के साथ व्यापक चर्चा हुआ। आयोजन की संपूर्ण रूपरेखा, प्रतिभागियों के चयन, खेल की श्रेणियों तथा प्रतियोगिता की पारदर्शिता पर विशेष बल दिया गया। इस वर्ष सांसद खेल महोत्सव के अंतर्गत रामगढ़ जिला स्तरीय कबड्डी टूर्नामेंट 2025 को और अधिक सुव्यवस्थित, प्रतिस्पर्धात्मक एवं व्याप...