पलामू, सितम्बर 20 -- मेदिनीनगर, संवाददाता। पलामू जिले में सांसद खेल महोत्सव-2025 की तैयारी जोर पकड़ लिया है। आयोजन को सफल बनाने के लिए पलामू की उपायुक्त समीरा एस ने सभी सरकारी और निजी स्कूलों के विद्यार्थियों से प्रतियोगिता में भाग लेने की अपील की है। साथ ही अभिभावकों से भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है। इस खेल महोत्सव में प्रमुख रूप से फुटबॉल, कराटे, गतका, हाफ मैराथन, बैडमिंटन, कबड्डी, वॉलीबॉल और खो-खो खेल को शामिल किया गया है। खेल महोत्सव, अक्तूबर के पहले सप्ताह में मेदिनीनगर स्टेडियम और अन्य चयनित खेल मैदानों में कराया जाएगा। उपायुक्त ने जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला शिक्षा अधीक्षक को निर्देश दिया है कि वे सभी श्रेणी के विद्यालयों को तत्काल सूचना देकर अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं की सांसद खेल महोत्सव-2025 में भागीदारी स...