हरिद्वार, दिसम्बर 2 -- सांसद खेल महोत्सव 2025 के तहत दिल्ली पब्लिक स्कूल रानीपुर में वॉलीबॉल, कबड्डी, एथलेटिक्स, पिट्ठू और चम्मच दौड़ में बालक-बालिकाओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। भाजपा जिला अध्यक्ष आशुतोष शर्मा, रानीपुर विधायक आदेश चौहान, शिवालिक नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा, पूर्व दर्जाधारी विमल कुमार, प्रधानाचार्य अनुपम जग्गा ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन कर विजेताओं को पुरस्कार बांटे। अतिथियों ने कहा कि खेल सिर्फ मनोरंजन नहीं, बल्कि स्वस्थ शरीर, सशक्त मन और अनुशासित जीवनशैली की आधारशिला हैं। खेल तनाव को कम करते हैं, आत्मविश्वास बढ़ाते हैं और निर्णय लेने की क्षमता को मजबूत बनाते हैं। साथ ही टीम वर्क, नेतृत्व, अनुशासन और हार-जीत को स्वीकार करने जैसी जीवन कौशल भी सिखाते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...