देहरादून, दिसम्बर 25 -- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री की प्रेरणा से शुरू हुआ सांसद खेल महोत्सव आज केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि गांव-गांव से खेल प्रतिभाओं को पहचान देने का सशक्त माध्यम बन चुका है। महोत्सव ने प्रदेश के युवाओं को एक ऐसा मंच दिया है, जहां से युवा जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर तक अपनी पहचान बना रहे हैं। गुरुवार को तिब्बती मार्केट, देहरादून स्थित ओल्ड मल्टीपरपज हॉल में सांसद खेल महोत्सव-2025 के समापन समारोह कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विभिन्न खेल स्पर्धाओं में विजेता टीम को सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न, अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर नमन किया। कहा कि यह अवसर केवल एक तिथि नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण, सुशासन और लोकतांत्रिक मूल्यों को नमन करने का है। उत्तरा...