बुलंदशहर, दिसम्बर 20 -- सांसद खेल महोत्सव के अंतर्गत स्वतंत्र भारत इंटर कॉलेज में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद डॉ भोला सिंह व स्याना विधायक देवेंद्र सिंह लोधी के द्वारा फीता काटकर किया गया। वॉलीबॉल में बालक वर्ग में सब-जूनियर में एस बी आई इंटर कॉलेज, जूनियर वर्ग में धुमेड़ा तथा सीनियर वर्ग में चित्सोना अल्लीपुर की टीम विजेता रही। कबड्डी में बालिका वर्ग में सब-जूनियर में सैंट थॉमस स्कूल माकड़ी, जूनियर में कपसाई तथा सीनियर में सोंजना रानी की टीम विजेता रही। 100 मीटर दौड़ में प्रियांशी, इशिका, अवधेश, विपुल, युगांश, 400 मीटर में ख़ुशी, इशिका, अतुल, अभिषेक ने दौड़ जीती। खो-खो में मकड़ी की टीम ने बाजी मारी। मुख्य अतिथि द्वारा सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। इस अवसर पर...