बोकारो, दिसम्बर 23 -- सांसद खेल महोत्सव में सोमवार को क्रिकेट का फाइनल मुकाबला हुआ। जिसमें सेरसा एलेवन ने बोकारो चैंपियन को 27 रनों से हरा फाइनल जीता। टॉस जीतकर बोकारो चैंपियन पहले बॉलिंग करने का फैसला किया। सेरसा एलेवन ने तय 10 ओवर में 9 विकेट खोकर 111 रन बनाए। सेरसा की ओर से अनुज कुमार ने 34 व कन्हाई महतो ने तेज पांच गेंदों पर 20 रन बनाए। गेंदबाजी करते हुए सुमित प्रताप सिंह, राहुल भगत व रोशन सिंह धोनी ने दो-दो विकेट हासिल किये। लक्ष्य का पीछा करते हुए बोकारो चैंपियंस की टीम ने निर्धरित 10 ओवरो में 8 विकेट खोकर 83 रन बना सकी। बोकारो चैंपियंस की ओर से राहुल कुमार भगत में 17 गौरव कुमार ने 19 व सोनू कुमार ने 20 रन बनाए। गेंदबाजी करते हुए सेरसा की ओर से राहुल कुमार मुंडा ने 3, सूरज नायक ने 2 व विशाल कुमार ने एक विकेट प्राप्त किया। राहुल कुमा...