मेरठ, नवम्बर 11 -- जेपी एकेडमी में चल रहे सांसद खेल महोत्सव के आठवें दिन वरिष्ठ नागरिकों ने दौड़ प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। विजेता छात्रों एवं खिलाड़ियों को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। सासंद खेल महोत्सव के आठवें दिन वरिष्ठ नागरिकों ने 400 मीटर दौड़ में हिस्सा लिया। पहले स्थान पर श्री प्रकाश और दूसरे स्थान पर ओमवीर सिंह रहे। लेमन स्पून दौड़ में बालिका अंडर 18 वर्ग में बुशरा, अंडर 14 बालक वर्ग में कुनाल, अंडर 14 बालिका वर्ग में आयशा, अंडर 18 बालक वर्ग में जेपी एकेडमी का छात्र कृष, अंडर 12 बालिका वर्ग में चारू, अंडर 12 बालक वर्ग में अवि ने पहला स्थान प्राप्त किया। सैक रेस में अंडर 12 बालिका वर्ग में डीएम पब्लिक स्कूल की छात्रा अबीरा, अंडर 14 बालिका वर्ग में डीएम पब्लिक स्कूल की छात्रा यशिका, अंडर 18 बालिका वर्ग में कुबेर स्कूल की छात्र...