गढ़वा, नवम्बर 16 -- भवनाथपुर, प्रतिनिधि। स्थानीय प्लस टू उच्च विद्यालय के प्रांगण में रविवार को सांसद खेल महोत्सव का आयोजन किया गया। सांसद खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन श्रीबंशीधर नगर अनुमंडल के सांसद प्रतिनिधि मुकेश चौबे, जिला उपाध्यक्ष संजय यादव, पूर्व सांसद प्रतिनिधि इंद्रदेव यादव, विनय चौबे ने नारियल फोड़ खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। मौके पर सांसद प्रतिनिधि मुकेश चौबे ने सभी टीम के खिलाड़ियों से बारी-बारी से हाथ मिलाते हुए उनका हौसलों को बढ़ाया। प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में अंडर 16 आयुवर्ग में श्रीबंशीधर नगर और अंडर 20 में भवनाथपुर की टीम विजेता बनी। सांसद प्रतिनिधि ने कहा कि खिलाड़ियों के अंदर प्रतिभा की कमी नहीं है। जरूरत है प्रतिभा को निखारने और उचित प्लेटफार्म प्रदान करने की। प्रधानमंत्री के दूरदर्शी सोच का ही नतीजा है कि सभी...