बरेली, नवम्बर 3 -- बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। निशांत पटेल स्पोर्ट्स हब में हो रहे सांसद खेल महोत्सव के अंतर्गत रविवार को दो क्रिकेट मुकाबले खेले गए। पहले मैच में बरेली पॉलीकैब ने गंगाशील क्रिकेट अकादमी को चार विकेट से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। मुख्य अतिथि विधायक डॉ. राघवेंद्र शर्मा ने खिलाड़ियों का परिचय लेने के साथ सभी का उत्साहवर्धन किया। गंगाशील ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट पर 134 रन बनाए, जिसमें अंश ने 41 और शिव ने 20 रन बनाए। पॉलीकैब की ओर से यस रस्तोगी और कैफ ने दो-दो विकेट लिए। जवाब में पॉलीकैब ने 18 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। दिलप्रीत सिंह ने 67 और गीतांश ने 28 रन बनाए। दिलप्रीत को मैन ऑफ द मैच चुना गया। दूसरे मैच में फरीदपुर स्टार्स ने बुल्स बरेली को सात विकेट से पराजित किया। बुल्स बरेली ने पहले खेलते ...