लखनऊ, सितम्बर 22 -- मलिहाबाद मे सांसद खेल महोत्सव का आयोजन मलिहाबाद, संवाददाता। फिट युवा फॉर विकसित भारत के संकल्प के साथ मलिहाबाद के महमूद नगर गांव के खेल मैदान पर सोमवार को सांसद खेल महोत्सव का आयोजन किया गया। खेल महोत्सव में विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने वॉलीवाल, कबड्डी, खो-खो, रस्साकसी, कुश्ती आदि खेलों में उत्साह के साथ हिस्सा लिया। खेलों का शुभारंभ पूर्व उपमुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद डॉ दिनेश शर्मा, पूर्व केन्द्रीय मंत्री कौशल किशोर, विधायक जयदेवी कौशल, जिलाध्यक्ष विजय मौर्य ने द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस दौरान राज्यसभा सांसद डॉ दिनेश शर्मा ने नशे से दूर रहने और स्वदेशी वस्तुयें अपनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि अब भारत तेजी से आत्मनिर्भर हो रहा है। ऐसे समय कुछ विदेशी ताकतें हमें रोकने में लगी हैं। जिसमें कुछ विपक्षी दलों के नेता...