पीलीभीत, दिसम्बर 21 -- सांसद खेल महोत्सव में पूर्व मंत्री हेमराज वर्मा दौड़ लगाने के दौरान गिर पड़े। उनका दौड़ लगाने के दौरान का एक वीडियो वायरल हो गया है। दरअसल गांधी स्टेडियम में सांसद व केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद ने ड्रमंड कॉलेज पर हुए आयोजन के बाद गांधी स्टेडियम में खेल महोत्सव का शुभारंभ किया। उत्साह वश सभी नेता गण केंद्रीय राज्यमंत्री के साथ ग्राउंड के चक्कर लगाते हुए दौड़ रहे थे। इसी दौरान पूर्व मंत्री हेमराज वर्मा अचानक गिर पड़े। हालांकि उनको चोट नहीं आई पर मौजूद लोगों ने उनकों दौड़ रहे धावकों के बीच से अलग कर सुरक्षित किया। वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...