मेरठ, नवम्बर 13 -- परीक्षितगढ़। नगर के डीएम पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने सांसद खेल महोत्सव मे दस पदक जीतकर स्कूल और परिवार का नाम रोशन किया है। सभी विजेताओं का सम्मान किया गया। सांसद खेल महोत्सव जेपी एकेडमी में 3 नवंबर से 11 नवबंर तक हुआ था। उसमें डीएम स्कूल की गुरवाणी ढिल्लो ने सौ मीटर दौड़, चार सौ मीटर और गिल्ली डंडा में तीन स्वर्ण पदक जीते। वहीं, सिद्धि भाटी ने वॉकाथान और गिल्ली डंडा में दो स्वर्ण जीते। लक्षा शर्मा ने वॉकाथान में स्वर्ण और सौ मीटर दौड़ में सिल्वर जीता। याशिका हून ने सेक रेस मे गोल्ड और वॉकाथान में ब्रान्ज जीतकर स्कूल का नाम रोशन किया। अबीरा ने भी सेक रेस मे स्वर्ण पदक जीता। इस मौके पर स्कूल डायरेक्टर रविन्द्र चौधरी, डायेक्टर भागेश्वरी चौधरी, प्रधानाचार्य विनोद सिंह ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

हिंदी हिन्दुस्तान क...