हापुड़, दिसम्बर 30 -- डीएम पब्लिक स्कूल में मंगलवार अमरोहा में 24 व 25 दिसंबर को सम्पन्न सांसद खेल महोत्सव प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिले और संस्थान का नाम रोशन करने वाले खिलाडिय़ों के सम्मान में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर खिलाडिय़ों के साथ-साथ उनके प्रशिक्षकों को भी सम्मानित किया गया। समारोह में उत्साह और गर्व का माहौल देखने को मिला। सांसद खेल महोत्सव में डीएम पब्लिक स्कूल एवं डी.एम. स्पोट्र्स एक्सीलेंस सेंटर के संयुक्त खिलाडिय़ों ने विभिन्न खेल विधाओं में अभूतपूर्व प्रदर्शन किया। खिलाडिय़ों ने एथलेटिक्स, फुटबॉल, वॉलीबॉल, बैडमिंटन और जूडो में कुल 55 स्वर्ण, 42 रजत और 22 कांस्य पदक जीतकर कुल 119 पदकों पर अपना कब्जा जमाया। यह उपलब्धि संस्थान की खेल संस्कृति और प्रशिक्षण व्यवस्था की सफलता को दर्शाती है। ए...