देहरादून, दिसम्बर 24 -- पवेलियन ग्राउंड में आयोजित सांसद खेल महोत्सव में विभिन्न खेलों के फाइनल मैच खेले गए। भाजपा राष्ट्रीय सह कोषाध्यक्ष एवं सांसद डा. नरेश बंसल के तत्वाधान में खेल, शिक्षा एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित सांसद खेल महोत्सव का बुधवार को दूसरा दिन रहा। कार्यक्रम में पहुंच डा. नरेश बंसल ने सभी खिलाड़ियों से बातचीत की व सभी का उत्साहर्वधन किया।डा. बंसल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से आयोजित इस खेल महोत्सव मे हर स्तर पर खिलाड़ियों को प्रतिभा दिखाने का मौका मिल रहा है। कहा कि 27 अक्टूबर को सेवा पखवाड़े से शुरू हुए इस सांसद खेल महोत्सव में पूरे भारत के सांसदों ने अपने क्षेत्रों में इसे कराया। अब यह गुरुवार को पूर्व पीएम अटल बिहारी बाजपेयी की जन्म जयंती के अवसर पर पूरे भारत में एक साथ समापन होगा। डा. नरेश ब...