गिरडीह, नवम्बर 19 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। गिरिडीह झंडा मैदान में सांसद खेल महोत्सव के तहत सोमवार से शुरु हुए नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन मंगलवार को दो सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबला खेला गया। पहला सेमीफाइनल मुकाबला डूरा प्लास्ट और सुपर नेक्स्ट के बीच खेला गया। वहीं दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला टफकॉन और दिल्ली पब्लिक स्कूल के बीच खेला गया। दोनों मुकाबला रात 8 बजे के बाद खेला गया। इससे पूर्व एक दोस्ताना मैच जिला प्रशाासन एकादश और फ्रेंचाइजी एकादश के बीच खेला गया। जिसमें जिला प्रशासन की ओर से उपायुक्त रामनिवास यादव ने ओपनिंग कर शानदार बल्लेबाजी की और कई छक्के जड़े। इस दौरान दर्शक तालियां बजाकर जिला प्रशासन टीम का उत्साह बढ़ा रहे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...