बुलंदशहर, नवम्बर 8 -- शुक्रवार को सांसद खेल महोत्सव के तहत क्षेत्र के ग्राम बिहटा स्थित दुर्गा देवी इंटर कॉलेज में खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। 100 मीटर दौड़ बालक वर्ग में अभिषेक यादव ने प्रथम, चिंटू ने द्वितीय व अमन शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में अंशिका प्रथम, कुमकुम द्वितीय तथा वंदना तृतीय स्थान पर रही। वॉलीबॉल प्रतियोगिता में बिहटा टीम ने विजय हासिल की, जबकि कबड्डी में अभिषेक की टीम विजेता रही। खो-खो प्रतियोगिता में दुर्गा देवी इंटर कॉलेज की टीम विजयी रही। कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष संदीप त्यागी, नेमपाल सिंह लोधी, अमित त्यागी, विजय लोधी, विक्रांत त्यागी, विकास गुप्ता, सचिन तोमर, कुलदीप चौहान आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...