गिरडीह, नवम्बर 12 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। कोडरमा लोकसभा क्षेत्र में खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने और युवाओं में अनुशासन, आत्मविश्वास तथा प्रतिस्पर्धात्मक भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 14 नवम्बर को हाई स्कूल मैदान, गिरिडीह में सांसद खेल महोत्सव एथलेटिक्स गेम्स 2025 का भव्य शुभारंभ किया जाएगा। इसका उद्घाटन केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री एवं कोडरमा लोकसभा क्षेत्र की सांसद अन्नपूर्णा देवी करेंगी। कार्यक्रम का आयोजन विक्रमादित्य क्लासेज़ के सहयोग से किया जा रहा है, जबकि पूरे आयोजन का समन्वय मुकेश जालान के द्वारा किया जा रहा है। जालान ने बताया कि इस खेल महोत्सव में जिलेभर के विद्यालयों और महाविद्यालयों के छात्र-छात्राएं भाग लेंगे। प्रतियोगिताएं विभिन्न एथलेटिक और टीम इवेंट्स में आयोजित होंगी। जिनमें प्रमुख रुप से 100 मीटर, 200 मीट...