जमशेदपुर, दिसम्बर 6 -- जमशेदपुर में सांसद खेल महोत्सव के तहत आयोजित बैडमिंटन प्रतियोगिता का समापन कल मोहन आहूजा स्टेडियम में होगा। तीन दिवसीय प्रतियोगिता का उद्घाटन अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी प्रभाकर राव और टाटा वर्कर्स यूनियन के महासचिव सतीश कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलन कर किया। प्रतियोगिता में कुल 280 प्रतिभागियों ने एंट्री की है। उद्घाटन के बाद प्रथम दौर के रोमांचक मुकाबले खेले गए, जबकि दूसरे दौर के मैच आज आयोजित हुए। कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष सुधांशु ओझा, कुलवंत सिंह बंटी, नीरज कुमार सिंह, राजीव कुमार सहित बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...