विकासनगर, दिसम्बर 7 -- सहसपुर के शंकरपुर स्टेडियम में आयोजित दो दिवसीय सांसद खेल महोत्सव के दूसरे दिन कबड्डी, खो खो, पिठ्ठू जैसे परंपरागत खेलों के साथ ही एथलेटिक्स प्रतियोगिताएं भी संपन्न कराई गई। प्रतियोगिता में ब्लॉक के कुल चार सौ खिलाड़ियों ने भाग लिया। राज्यसभा सांसद डॉ. नरेश बंसल ने कहा कि युवाओं में खेल भावना को बढ़ावा देने और ग्रामीण प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से युवा शक्त्ति का उत्सव सांसद खेल महोत्सव के अंतर्गत खेल प्रतियोगिता का किया जा रहा है। प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने पूरे जोश और प्रतिस्पर्धा के साथ विभिन्न खेलों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। राज्यसभा सांसद डॉ. नरेश बंसल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से आयोजित सांसद खेल महोत्सव जैसी पहल ग्रामीण अंचलों में छिपी खेल प्रतिभाओं को आगे लाने में...