गुड़गांव, नवम्बर 26 -- गुरुग्राम, प्रमुख संवाददाता। डीसी अजय कुमार ने बुधवार को लघु सचिवालय में सांसद खेल महोत्सव 2025 की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में उन्होंने सभी विभागों को समयबद्ध एवं प्रभावी प्रबंधन सुनिश्चित करने के स्पष्ट निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह महोत्सव न केवल खेल भावना को बढ़ावा देगा, बल्कि युवाओं को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने के लिए एक बड़ा मंच उपलब्ध कराएगा। डीसी ने कहा कि महोत्सव का आयोजन 20 से 22 दिसंबर 2025 तक किया जाएगा, जिसका शुभारंभ केंद्रीय मंत्री एवं स्थानीय सांसद राव इंद्रजीत सिंह द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम में गुरुग्राम संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गुरुग्राम, रेवाड़ी और नूंह जिलों के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों से बड़ी संख्या में युवा खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। महोत्सव में एथलेटिक्...