कानपुर, दिसम्बर 22 -- कानपुर। सांसद खेल महोत्सव का आयोजन 23 से 25 दिसंबर के बीच ग्रीनपार्क स्टेडियम में किया जाएगा। इसमें विभिन्न आयुवर्ग में खो-खो, रस्साकस्सी, शतरंज, एथलेटिक्स, कबड्डी, कुश्ती, वॉलीबाल और क्रिकेट के मुकाबले खेले जाएंगे। मंगलवार को पहले दिन आठ खेल स्पर्धा में सब-जूनियर, जूनियर, सीनियर पुरुष और महिला वर्ग में 600 से अधिक खिलाड़ियों के बीच पदक के लिए मुकाबले होंगे। क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी भानू प्रसाद ने बताया कि सांसद खेल महोत्सव हर उम्र के खिलाड़ियों के लिए पहचान बनेगा। इस मंच पर खेलकर खिलाड़ी विभिन्न खेल स्पर्धा में खुद को साबित कर सकेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...