देवघर, सितम्बर 20 -- देवघर कार्यालय संवाददाता 25 सितंबर से 25 दिसंबर के बीच गोड्डा संसदीय क्षेत्र में सांसद खेल महोत्सव का आयोजन किया जायेगा। इसमें देवघर, गोड्डा सहित दुमका जिले में पड़ने वाले संसदीय क्षेत्र के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। अपने आवास शिवधाम में गोड्डा सांसद डॉ. निशिकांत दुबे की अध्यक्षता में सांसद खेल महोत्सव की तैयारी को लेकर बैठक हुई। बैठक में सांसद डॉ. निशिकांत दुबे ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इच्छा है कि प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र के खिलाड़ियों को राज्य, राष्ट्र और अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतिस्पर्धाओं में भाग लेने का अवसर मिले। गोड्डा संसदीय क्षेत्र में होने वाले इस महोत्सव का मकसद शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभाओं को सामने लाना है। कहा कि आयोजन राजनीतिक मंच नहीं होगा, बल्कि सभी जाति, धर्म और वर्ग के खिलाड...