मोतिहारी, सितम्बर 14 -- पीपराकोठी। सांसद खेल महोत्सव के सफल आयोजन को लेकर विधायक प्रमोद कुमार ने पदाधिकारियों के साथ बुनियादी वद्यिालय के सभागार में बैठक की। बैठक में नगर विधायक ने कई स्कूलों के प्रधानाध्यापकों के साथ विस्तार से चर्चा की। बैठक में यह जोर दिया गया कि प्रखंड क्षेत्र का कोई भी प्रतिभाशाली खिलाड़ी इस खेल महोत्सव से वंचित न रह जाए। कहा कि खेल महोत्सव सिर्फ एक आयोजन नहीं बल्कि यह प्रतिभाओं को राष्ट्रीय पटल के उत्कर्ष तक पहुंचाने का सुनहरा और स्वर्णिम अवसर है। हर बड़ा खिलाड़ी अपनी यात्रा एक छोटे मैदान से शुरू करता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाहते हैं कि प्रत्येक संसदीय क्षेत्रों से निकलने वाली प्रतिभाएं देश का नाम रौशन करे। यह हमारी जिम्मेदारी है कि अपने विद्यालयों और संस्थानों से जुड़े प्रत्येक प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को इ...