बोकारो, नवम्बर 8 -- पेटरवार, प्रतिनिधि। पेटरवार प्रखंड एन डी ए की ओर से संसद खेल महोत्सव को सफल बनाने को लेकर पेटरवार स्थित पूर्व विधायक के आवासीय कार्यालय परिसर में पूर्व विधायक लंबोदर महतो के नेतृत्व में शनिवार को तैयारी बैठक आयोजित की गई। बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा, प्रतिभागियों की सूची, आयोजन स्थल एवं संचालन व्यवस्था पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। संसद खेल महोत्सव की तिथि बाद में निर्धारित की जाएगी। गोमिया के पूर्व विधायक लंबोदर महतो ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि इस बार संसद खेल महोत्सव और भी उत्साह, अनुशासन और सौहार्द के साथ सम्पन्न हो। कहा कि संसद खेल महोत्सव का मुख्य उद्देश्य गांवों में छिपी खेल प्रतिभा को सामने लाना ताकि वे अपनी प्रतिभा को उभार सके। इस मौके पर सांसद खेल महोत्सव पेटरवार प्रखंड के सफल आयोजन हेतु एक समिति का गठन कि...