बोकारो, दिसम्बर 4 -- जैनामोड़। जरीडीह प्रखंड के पहाड़ी तलहटी पर बसा भस्की पंचायत के जाराटांड खेल मैदान में आगामी 6 व 7 दिसम्बर को सांसद खेल महोत्सव की तैयारी को लेकर बुधवार को आजसू नेता काशीनाथ सिंह के आवासीय कार्यालय जैनामोड़ में कार्यकर्ताओ की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता आजसू जिला अध्यक्ष सचिन महतो ने किया। जानकारी देते कहा कि आयोजित दो दिवसीय सांसद खेल महोत्सव के तहत फुटबॉल टूर्नामेंट में कुल 16 टीम हिस्सा लेगे। विजेता व उप विजेता टीम को कप के अलावे अन्य पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा। बैठक में आजसू जिला सचिव नरेन्द्र महतो व अमरलाल महतो, मुखिया हाकिम महतो, सुनील मंडल, रंजीत बरनवाल, उषा देवी, उमेश हजाम आदि शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...