कोडरमा, सितम्बर 14 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। कोडरमा लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत आयोजित होने वाले "सांसद खेल महोत्सव 2025" को लेकर केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री सह कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी। यह प्रेसवार्ता झुमरी तिलैया स्थित एक होटल में दोपहर एक बजे से आयोजित की गई है। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से मंत्री खेल महोत्सव से संबंधित तैयारियों, तिथियों, स्थानों, खेल विधाओं और सहभागिता के नियमों की जानकारी साझा करेंगी। साथ ही सांसद खेल महोत्सव को लेकर सरकार की योजना और उद्देश्य पर भी प्रकाश डालेंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...