सिद्धार्थ, नवम्बर 29 -- बिस्कोहर। चौखड़ा स्थित ललिता इंटर कॉलेज में चल रहे सांसद खेल महोत्सव में नगर पंचायत बिस्कोहर के कोहडौरा स्थित कंपोजिट विद्यालय की टीम ने अपना दबदबा बना लिया। स्कूल के खिलाड़ियों ने वालीबाल, खो खो, कबड्डी और एथलेटिक्स सभी इवेंट में ऐसा प्रदर्शन किया कि पूरी प्रतियोगिता में चर्चा उन्हीं की रही। विजय प्रजापति, रूपा यादव, विपिन भारती, काजल यादव, सुनीता प्रजापति, अंजली चौधरी, रहीम हाशमी, संतोष पांडेय, मन्नू चौधरी और करिश्मा चौधरी ने अपने प्रदर्शन से विद्यालय का नाम आगे बढ़ाया। शुक्रवार को टीम के लौटने पर विद्यालय परिसर में खिलाड़ियों का स्वागत हुआ। सभासद अमित पांडेय, प्रधानाध्यापक गोपेश दूबे, सहायक अध्यापक रघुनंदन कुमार, ममता कुमारी, यशोदानंद मिश्र, राम प्रसाद, अंजली कुमारी, अखिलेश विश्वकर्मा और सरिता गुप्ता की उपस्थिति रही...