कोडरमा, अक्टूबर 13 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। जेजे कॉलेज मैदान में सांसद खेल महोत्सव के तहत पहला क्वार्टर फाइनल मैच चाराडीह और चक के बीच रविवार को खेला गया। इसमें चाराडीह ने 1-0 से जीत हासिल की। चाराडीह की ओर से पहला और निर्णायक गोल पहले हाफ के 16वें मिनट में राहुल ने किया। दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच वाईबीसी और गझंडी के बीच खेला गया। यह मुकाबला रोमांचक अंदाज में पेनाल्टी शूटआउट तक गया, जिसमें वाईबीसी ने 5-4 से बाज़ी मारी। सामान्य समय में दोनों टीमों ने एक-एक गोल किया। पहले हाफ के 11वें मिनट में गझंडी के मंटू ने गोल किया, जबकि वाईबीसी की ओर से दूसरे हाफ के 8वें मिनट में अजय ने बराबरी का गोल किया। निर्णायक की भूमिका में प्रमेश्वर यादव, सिकंदर यादव, संजय पासवान और दिलीप राम ने योगदान दिया। इस कार्यक्रम में विजय कुमार राय, अरशद खान, नरेंद्र पाल...