जामताड़ा, नवम्बर 19 -- जामताड़ा, प्रतिनिधि। सांसद खेल महोत्सव के तहत मंगलवार को गांधी मैदान जामताड़ा में खो-खो प्रतियोगिता का उत्साहपूर्ण आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों एवं खेल प्रशिक्षण केंद्रों की टीमों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। खिलाड़ियों ने बेहतर तालमेल और फुर्ती का प्रदर्शन करते हुए दर्शकों की खूब वाहवाही लूटी। कार्यक्रम के दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता वीरेंद्र मंडल, सांसद खेल महोत्सव के जिला समन्वयक हरिमोहन मिश्रा, जिला खो-खो संघ के अध्यक्ष डॉ. डी.डी. भंडारी तथा सचिव नंदन सिंह विशेष रूप से उपस्थित थे। उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और ऐसे आयोजनों को युवाओं के भविष्य के लिए महत्वपूर्ण बताया। आयोजन समिति व स्थानीय प्रशासन की ओर से मैदान में आवश्यक व्यवस्थाए की गई थीं। प्रतियोगिता देखने के लिए काफी संख्या में ...