औरंगाबाद, सितम्बर 22 -- खेलों के महाकुंभ, सांसद खेल महोत्सव के तहत गेट स्कूल के पास इंडोर स्टेडियम में विभिन्न खेलों का आयोजन सोमवार को हुआ। मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद शम्भू शरण पटेल एवं विशिष्ट अतिथि औरंगाबाद के पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह ने दीप जला कर इसका उद्घाटन किया। राज्यसभा सांसद ने कहा कि ग्रामीण इलाके एवं छोटे शहरों में युवाओं के अंदर जो प्रतिभा छिपी हुई है, उसको निखारना और आगे लाना ही इसका उद्देश्य है। देश भर में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर सांसद खेल महोत्सव का आयोजन किया गया है। पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह ने कहा कि इस खेल महोत्सव में बैडमिंटन, कुश्ती, कबड्डी, वॉलीबॉल, मलखम एवं अन्य खेलों का आयोजन किया गया है। यहां आकर्षण का मुख्य केन्द्र मलखम खेल रहा। रस्सी के सहारे खिलाड़ियों ने इसमें ...