चतरा, नवम्बर 4 -- चतरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सांसद खेल महोत्सव के अंतर्गत मंगलवार को जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में सांसद प्रतिनिधि विनय सिंह एवं भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष सुमन सौरभ तिवारी ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर किया। सांसद प्रतिनिधि विनय सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों और छोटे शहरों के युवाओं में अपार प्रतिभा छिपी हुई है, जिसे मंच देने और आगे बढ़ाने के लिए सांसद खेल महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर देशभर में सांसद खेल महोत्सव का आयोजन हो रहा है, ताकि खेलों के माध्यम से युवाओं में ऊर्जा, अनुशासन और टीम भावना का विकास हो सके। भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष सुमन सौरभ तिवारी ...