मोतिहारी, सितम्बर 22 -- मोतिहारी । सांसद खेल महोत्सव 2025 के सफल आयोजन व मोतिहारी प्रखंडस्तरीय आयोजन को लेकर कमेटी का गठन किया गया। खेल भवन मोतिहारी में आहूत बैठक में महोत्सव की सफलता को लेकर चर्चा की गई। मोतिहारी विधायक प्रमोद कुमार की अध्यक्षता में प्रखंडस्तरीय कमेटी का गठन किया गया। इसमें कमेटी का अध्यक्ष नगर विधायक प्रमोद कुमार को बनाया गया। साथ ही कमेटी में उपमेयर डॉ लालबाबू प्रसाद, जावेद कुमार, दीपक कुमार, उमेश कुमार, ललन कुमार, रवि पाठक व भानु प्रकाश को शामिल किया गया है। इनके मार्गदर्शन में प्रखंडस्तरीय सांसद खेल महोत्सव का सफल आयोजन होगा। इस खेल में एथलेटिक्स के पांच इवेंट होंगे, जिसमें 100 मीटर, 200 मीटर व 400 मीटर की दौड़, लंबी कूद और गोला फेंक प्रतियोगिता होगी। इसके अलावा टीम गेम में कबड्डी का आयोजन होगा। इस प्रतियोगिता में 19...