कोडरमा, अक्टूबर 5 -- डोमचांच, निज प्रतिनिधि। सांसद खेल महोत्सव के तहत रविवार को डोमचांच स्थित चंद्रावती स्मारक उच्च विद्यालय मैदान में फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। पहले ही दिन खिलाड़ियों के उत्साह और खेल के रोमांच ने दर्शकों का मन मोह लिया। उद्घाटन मैच में डोमचांच और चरकीपहरी की टीमों के बीच कड़ा मुकाबला हुआ, जिसमें डोमचांच की टीम ने चरकीपहरी को 1-0 से पराजित किया। डोमचांच की ओर से सुजीत ने मैच का एकमात्र और निर्णायक गोल कर टीम को जीत दिलाई। उनके शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें 'मेन ऑफ द मैच घोषित किया गया। मैदान में मौजूद दर्शकों ने सुजीत के खेल की जमकर सराहना की। पहले मैच के बाद खेले गए दूसरे मुकाबले में चाराडीह और महुआटांड़ की टीमों के बीच संघर्षपूर्ण खेल देखने को मिला। चाराडीह की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए महुआटांड़ को 2-0 से...