दुमका, सितम्बर 16 -- दुमका, प्रतिनिधि। खेलो इंडिया कार्यक्रम के तहत आयोजित होने वाले सांसद खेल महोत्सव की तैयारी को लेकर सोमवार को दुमका परिसदन में भाजपा की ओर से बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य रूप से झारखंड ओलिंपिक संघ के कोषाध्यक्ष एवं सांसद खेल महोत्सव के प्रदेश संयोजक शिवेन्दु नाथ दुबे उपस्थित रहे। सांसद खेल महोत्सव का आयोजन 21 सितंबर से 25 दिसंबर तक दुमका लोकसभा में किया जाएगा। इस अवसर पर नमो फुटबॉल टूर्नामेंट, एथलेटिक्स, आर्चरी, वॉलीबॉल, कबड्डी, चेस, क्रिकेट, योगा, साइक्लिंग, खो-खो सहित कई लोकप्रिय खेलों की प्रतियोगिताएं होंगी। शिवेन्दु नाथ दुबे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देशभर में खेलों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से सांसद खेल महोत्सव एक महत्वपूर्ण पहल है। इस आयोजन से न केवल ग्रामीण स्तर के खिलाड़ियो...