रांची, अगस्त 30 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। सांसद खेल महोत्सव 2025 को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। भाजपा के सभी सांसदों को अपने क्षेत्र में साईं के साथ मिलकर खेल का आयोजन करना है। जिन संसदीय क्षेत्रों में भाजपा के सांसद नहीं हैं, वहां राज्य के राज्यसभा सांसदों को खेल आयोजन कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। आयोजन की तैयारियों, रजिस्ट्रेशन समेत तमाम विषयों की मॉनिटरिंग सीधे केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया के कार्यालय के की जा रही है। 29 अगस्त से खेल महोत्सव को लेकर प्रतिभागी पोर्टल खोल दिया गया है। महोत्सव का आयोजन 21 सितंबर से 25 दिसंबर के बीच होगा। सभी सांसदों को निर्देश दिया गया है कि वे इवेंट कॉर्डिनेशन, रजिस्ट्रेशन ड्राइव, प्रोटोकॉल व आमंत्रण समेत अन्य तैयारियों के लिए टीम बनाएं। कम से कम आठ खेल चुनना है, जिनमें पांच पारंपरिक व तीन द...