सिद्धार्थ, नवम्बर 27 -- खेसरहा। विकास इंटर कॉलेज खेसरहा में सांसद खेल महोत्सव का आयोजन किया गया। खेल महोत्सव का उदघाटन एसडीएम निखिल चक्रवर्ती ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया। एसडीएम ने सभी खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते हुए बताया कि खेल से शारीरिक विकास के साथ-साथ अग्रिम भवष्यि की राह भी तय होती है। खिलाड़ियों का अलग से कोटा होता है इससे उन्हें नौकरी आदि में वरीयता भी मिलती है। विजेता प्रताभागियों को पुरस्कृत किया गया। इस दौरान बीडीओ अमित सिंह, प्रकाश सिंह, शिवेंद्र द्विवेदी, घनश्याम तिवारी आदि लोग उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...