मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 21 -- मुजफ्फरपुर, वसं। सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ सोमवार से होने जा रहा है। तैयारी पूरी हो चुकी है। 22 से 25 दिसंबर तक होने वाले इस महोत्सव में 8 प्रतिस्पद्धाएं होंगी। इनमें 10 प्रखंडों के लगभग तीन हजार प्रतिभागी सम्मिलित होंगे। शहर के स्पोर्ट्स कंपलेक्स, खेल भवन सिकंदरपुर, पं. जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में यह आयोजन होगा। जिला खेल पदाधिकारी राजेंद्र कुमार ने बताया कि सुबह 9 से 10 बजे तक खेल महोत्सव का उद्घाटन सत्र चलेगा। केंद्रीय जल शक्ति राज्यमंत्री राज भूषण चौधरी महोत्सव इसका उद्घाटन करेंगे। विशिष्ट अतिथि के तौर पर नगर विधायक रंजन कुमार भी मौजूद रहेंगे। पहले दिन टेबल टेनिस, वॉलीबॉल, बैडमिंटन प्रतिस्पर्द्धा में मुकाबले होंगे। सांसद के कोष से हो रहा खेल महोत्सव का आयोजन : जिला खेल पदाधिकारी ने बताया कि स्थानीय सांसद सह...