गिरडीह, नवम्बर 17 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। सांसद खेल महोत्सव का आगाज शहर के झंडा मैदान में 17 नवम्बर से होगा, जो कि 19 नवम्बर तक चलेगा। इस महोत्सव का उद्घाटन गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी करेंगे। यह जानकारी देते हुए सांसद प्रतिनिधि सह आजसू जिलाध्यक्ष गुड्डू यादव ने कहा कि महोत्सव में लोक नृत्य भी होगा। ओडिशा से बाइकर्स स्टंट टीम और भोजपुरी एक्ट्रेस नीलम गिरि आएंगी। कहा कि सांसद के दिशा-निर्देश पर जीपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन 5 भी इसी मैदान में शुरु हो रहा है। सांसद प्रतिनिधि ने रविवार को झंडा मैदान पहुंचकर महोत्सव की तैयारियां देखी और वॉलेंटियर को साफ- सफाई पर निर्देशित किया। कहा कि 17 और 18 नवंबर को क्रिकेट और 19 नवंबर को फुटबॉल प्रतियोगिता होगा। मौके पर आलोक रंजन, आनंद पांडे, सोनू सिंह, रमन राय, मो. इरशाद आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की...