जमशेदपुर, नवम्बर 23 -- जमशेदपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा और फिट इंडिया अभियान को मजबूत करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित सांसद खेल महोत्सव के तहत जमशेदपुर में रविवार को 5 किलोमीटर की मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व सांसद विद्युत वरण महतो ने किया जबकि आयोजन की जिम्मेदारी सांसद खेल महोत्सव समिति ने संभाली।विभिन्न आयु वर्ग के धावको ने बड़े उत्साह और उमंग के साथ हिस्सा लिया। युवाओं, महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों और खेल प्रेमियों की भारी उपस्थिति ने पूरे माहौल को ऊर्जा से भर दिया। दौड़ का शुभारंभ निर्धारित स्थान जेआरडी स्पोर्ट्स कंपलेक्स से सांसद विद्युत वरण महतो, विधायक सरयू राय, विधायक पूर्णिमा साहू ने हरी झंडी दिखाकर किया। दौड़ के दौरान प्रतिभागियों के जोश और फिटनेस के प्रति जागरूकता देखने लायक थी। प्र...