जमशेदपुर, दिसम्बर 6 -- सांसद खेल महोत्सव बैडमिंटन टूर्नामेंट 2025 का शुभारंभ शुक्रवार उत्साह और जोश के माहौल में हुआ। प्रतियोगिता में कुल 253 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिसमें विभिन्न आयु वर्ग के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। कुल 147 मैच खेले गए, जिनमें खिलाड़ियों ने कौशल, फिटनेस और खेल भावना का बेहतरीन प्रदर्शन किया। दिनभर चले मुकाबलों में कई प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सबका ध्यान आकर्षित किया। प्रमुख विजेताओं में सारा शर्मा, कृष्ण दुबे, कीर्तन अग्रवाल, यशस्वी श्रीवास्तव, कुणाल पटेल, वैकवी श्रीवास्तव, अनुष्का कच्छप, प्रांशु शॉ और मृज्वल पासवान शामिल रहे, जिन्होंने अपने-अपने वर्ग में शानदार जीत दर्ज की। उद्घाटन समारोह में कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहे। मुख्य अतिथि के रूप में के. प्रभाकर राव, सतीश सिंह, उमेश विक्रम, कुल...