जमशेदपुर, दिसम्बर 18 -- सांसद खेल महोत्सव 2025 के अंतर्गत बालक एवं बालिका वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता का भव्य आयोजन गोपाल मैदान, बिष्टूपुर में किया गया। प्रतियोगिता में जिले की विभिन्न टीमों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। पुरुष वर्ग में गुरुजात संघ, सोनारी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया। यंग फाइटर्स उपविजेता रही, जबकि पोटका एवं न्यू ब्वॉयज क्लब, घाघीडीह को संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। श्रेष्ठ रेडर का पुरस्कार विनय कुमार (गुरुजात संघ) को मिला, श्रेष्ठ डिफेंडर का खिताब आयुष सोनी (यंग फाइटर्स) ने जीता, वहीं ऑलराउंडर का सम्मान विशु राज (गुरुजात संघ, सोनारी) को दिया गया। महिला वर्ग में घाटशीला कबड्डी क्लब ने प्रथम स्थान हासिल किया। दयानन्द पब्लिक स्कूल, साकची उपविजेता रहा, जबकि गुरुजात संघ...