घाटशिला, दिसम्बर 15 -- पोटका, संवाददाता। प्रखंड के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय पोटका के अंडर-14 और अंडर-17 की छात्राओं की टीम ने सांसद खेल महोत्सव के खो-खो प्रतियोगिता में विजेता बनी। जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो ने छात्राओं को विजेता कप और दस दस हजार रुपये का नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन आदित्यपुर स्थित रामदास भट्टा स्टेडियम में किया गया। केजीबीवी पोटका की अंडर-14 टीम के 12 खिलाड़ियों की कप्तानी रायमुनी मार्डी और अंडर-17 टीम के 12 खिलाड़ियों की कप्तानी छात्रा पूजा देव ने की। अंडर-14 की टीम का सिर्फ फाइनल मुकाबला हुआ। फाइनल में पोटका विजेता बनी। अंडर-17 टीम का मुकाबला दो-तीन चरणों में हुआ एवं अंततः फाइनल मुकाबला जीतने में पोटका की टीम सफल हुई। विद्यालय की वार्डन रुमाल हालदार व कोच सुचिता कुमारी ने द...