साहिबगंज, नवम्बर 25 -- साहिबगंज। सांसद खेल महोत्सव-2025 को लेकर ओपन कुश्ती प्रतियोगिता (पुरुष एवं महिला) का आयोजन 28 नवंबर को होगा। यह आयोजन राज्य सभा सांसद आदित्य साहू की पहल पर खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने और युवाओं में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से हो रहा है। कार्यक्रम स्थल साहिबगंज महिला कॉलेज है । ओपन कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारंभ सुबह 10 बजे से होगा। इसमें जिले के विभिन्न क्षेत्रों के कुश्ती प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि राजमहल के पूर्व विधायक अनंत कुमार ओझा मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम के जिला संयोजक व भाजपा जिला महामंत्री गौतम कुमार यादव ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक प्रतिभागी अवधेश यादव नगर संयोजक, कोच सुशांत कुमार व कोच अंगद यादव के पास अपना नाम दर्ज करा सकेंगे। कार्यक्रम की ...