उन्नाव, दिसम्बर 18 -- उन्नाव। शहर के स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित सांसद खेल महोत्सव के दूसरे दिन बैडमिंटन प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। अलग-अलग आयु वर्गों में हुए मुकाबलों में खिलाड़ियों की फुर्ती, तकनीक और खेल भावना देखने को मिली। बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भाजपा जिलाध्यक्ष अनुराग अवस्थी ने सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया। प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष अनुराग अवस्थी ने कहा कि खेल केवल मनोरंजन का साधन नहीं हैं, बल्कि जीवन को अनुशासन और संघर्ष की सीख देते हैं। मैदान हमें हार स्वीकार कर दोबारा खड़े होकर जीत हासिल करने का जज़्बा सिखाता है। प्रतियोगिता में सब जूनियर बालक वर्ग में अब्दुल शाद ने नीलकमल को 15-8 से पराजित किया। जूनियर बालिका वर्ग में दिव्यांशी ने संजना को 15-12 से हरा...