साहिबगंज, नवम्बर 29 -- साहिबगंज। सांसद खेल महोत्सव-2025 के तहत शुक्रवार को पुरूष व महिला वर्ग के लिए ओपन कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आयोजन राज्यसभा सांसद आदित्य साहू के पहल पर खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने और युवाओं में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया जा रहा है। इसका उदघाटन राजमहल के पूर्व विधायक अनंत ओझा ने किया। प्रतियोगिता 60 किलोग्राम व 50 किलोग्राम वर्ग में हुआ। उद्घाटन के अवसर पर पूर्व विधायक ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर यह हो रहा है। जिससे जिला के प्रतिभावान खिलाड़ियों की प्रतिभा प्रदेश व राष्ट्र स्तर पर कायम हो सके। प्रतियोगिता में महिला ओपन में प्रथम रोशनी कुमारी, द्वितीय नेहा कुमारी, तृतीय लक्ष्मी कुमारी, पुरुष वर्ग अंडर 50 केजी में प्रथम आदित्य कुमार यादव, द्वितीय करण कुमार...