जमशेदपुर, दिसम्बर 7 -- सांसद खेल महोत्सव के तहत मोहन आहूजा स्टेडियम में चल रही बैडमिंटन प्रतियोगिता शनिवार को रोमांचक दौर में पहुंच गई। रविवार को दोपहर 3 बजे से फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। शनिवार को हुए प्री-क्वार्टर फाइनल और क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई। लड़कियों के अंडर-15 वर्ग में यशस्वी श्रीवास्तव, साई सान्वी परिड़ा, शिफा और अनुष्का कच्छप ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया। लड़कियों के अंडर-19 वर्ग में सारा शर्मा, शिफा, यशावी श्रीवास्तव और अनुष्का कच्छप अंतिम चार में पहुंचीं। महिला एकल वर्ग में सारा शर्मा, पायल कुमारी, अनुष्का कच्छप और वैभवी श्रीवास्तव ने अगला दौर हासिल किया। लड़कों के अंडर-15 वर्ग में प्रियंशु कैवर्ता, संकल्प कुमार, हमजा अहमद और शुभदीप मित्रा...