उन्नाव, दिसम्बर 19 -- उन्नाव। शहर के स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित सांसद खेल महोत्सव के तीसरे दिन कुश्ती प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने अपने दांवपेंच दिखाए। सब-जूनियर बालक वर्ग में अनन्य और बालिका वर्ग में तमन्ना ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला क्रीडाधिकारी मुकेश कुमार सब्बरवाल ने किया। कुश्ती प्रतियोगिता में बालक और बालिका वर्ग के विभिन्न भार वर्गों में जनपद के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। सब-जूनियर बालक वर्ग में 42 किग्रा में अनन्य और 53 से 58 किग्रा में शिरीष पांडेय ने पहला स्थान प्राप्त किया। जूनियर बालक वर्ग में 60 से 65 किग्रा में आदर्श सिंह, 65 से 70 किग्रा में अभिषेक गुप्ता और इसी भार वर्ग में आदर्श कुमार विजेता रहे। सीनियर बालक वर्ग में 57 से 61 किग्रा में शौर्य पांडेय, 61 से 65 किग्रा में अभिषेक कुमार और 70 स...