कुशीनगर, सितम्बर 16 -- कुशीनगर। जिला क्रीड़ा अधिकारी रवि कुमार निषाद ने बताया कि सांसद खेल प्रतियोगिता के अंतर्गत जिले में विभिन्न खेलों के लिये ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया शुरु हो चुकी है। इस खेल महोत्सव का उद्देश्य ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के प्रतिभावान खिलाड़ियों को एक सशक्त मंच प्रदान करना है, ताकि वे जिला, मंडल, प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर तक अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकें। इस प्रतियोगिता में कुश्ती, कबड्डी, हॉकी, बॉक्सिंग, एथलेटिक्स, खो-खो, क्रिकेट, फुटबॉल व वॉलीबॉल जैसी खेल विधाओं को शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि सांसद खेल प्रतियोगिता में प्रतिभाग लेने के इच्छुक खिलाड़ी निर्धारित 20 सितंबर तक अपना पंजीकरण ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन लिंक sansadkhelmahotsav.in पर कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...